भीलवाड़ा.भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर लिखे नारे को बताया जा रहा (Tension In Bhilwara Over Slogan) है. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों का उस जगह पर जमावड़ा हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझाइश कर शांत करवा दिया. दीवार पर लिखे नारे मिटवा दिया गया है.
मौका स्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि धार्मिक स्थल की दीवार पर कुछ विवादित नारे लिखे (Tension In Bhilwara Over Slogan) गए और उसके पीछे मुंडेर को भी तोड़ा गया. इसकी जानकारी समुदाय विशेष के लोगों को हुई तो वो गुस्से में आ गए. मौके पर मौजूद लोग अज्ञात लोगों की हरकत का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया है और न ही किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है और अभी स्थिति नियंत्रण में है.