भीलवाड़ा. जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होने विभागवार योजनाओं पर चर्चा करते हुए गत एक सप्ताह में हुई प्रगति की जानकारी ली.
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में आचार संहिता की संभावना को देखते हुए कार्य त्वरित गति से करने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बिजली ट्रिपिंग को लेकर विभाग के अधिकारी को पर्यवेक्षण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चार्जशीट सौंपने के लिए कहा.
नकाते ने विभागों में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध होकर तुरंत लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए, वहीं ऐसा नही करने वाले अधिकारियों पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आरयूआईडीपी के अधिकारी को सीवरेज कार्यों के रोड रेस्टोरेशन समय पर करने को कहा और कार्य की गति को बढ़ाने को कहा.