राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के दिए निर्देश - राजस्थान की खबर

भीलवाड़ा में बुधवार को जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान शहर में कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए.

Collector took review meeting, कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 29, 2020, 4:21 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर एन. शिव प्रकाश मदान ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.

इस दौरान बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना जांच में और आइसोलेशन वार्ड में किसी प्रकार की लोगों को समस्या नहीं होनी चाहिए. साथ ही वर्षा ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र में अन्य मौसमी बीमारी नहीं फैले, इसके लिए भी समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुदृढ़ व्यवस्था की जाए.

वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जिले में वर्षा ऋतु में अप्रिय घटना नहीं हो, जिसके लिए निर्देश दिए गए. बैठक में नगर परिषद आयुक्त नारायण लाल मीणा को जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जो दुकानदार संचालक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाते हैं, उसके खिलाफ चालान बनाए जाए और अगर चालान बनाने पर भी दोबारा, इसी प्रकार की गतिविधि संचालित करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस को बुलाकर मुकदमा दर्ज करवाया जाए.

पढ़ेंःफर्जी व्यापारी बनकर फल-सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

अब देखना यह होगा कि जिला कलेक्टर एन. शिव प्रकाश मदान के सख्त रवैये के बाद भीलवाड़ा जिले में कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए जिले वासी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details