भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बुधवार को जिले के राजस्व अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई. यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार ने उपखंड अधिकारियों और तहसीलदार को भू-रूपांतरण के प्रकरणों को ऑनलाइन ही स्वीकार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:अलवर में 2540 लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- नहीं है कोई दिक्कत
भू-रूपांतरण के दौरान संबंधित एनओसी से लेकर रिपोर्ट भी ऑनलाइन प्रेषित करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समस्त वीडियो अपने लीडरशिप में पंचायत राज विभाग के 2561 पंजीकृत कर्मचारियों की तय समय पर वैक्सीनेशन करवाएं. वैक्सीनेशन के लिए 95 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो, इसमें गर्भवती महिला भी शामिल है.