राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली जिला निष्पादन समिति की बैठक, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश - भीलवाड़ा कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए स्कूल का संचालन किया जाए. साथ ही प्रत्येक बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए.

भीलवाड़ा में जिला निष्पादन समिति की बैठक, District execution committee meeting in Bhilwara
भीलवाड़ा में जिला निष्पादन समिति की बैठक

By

Published : Jan 22, 2021, 12:37 PM IST

भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने स्माइल कार्यक्रम, जिला और ब्लाक रैंकिंग, आईसीटी योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मॉडल स्कूल की समीक्षा की.

इस दौरान कलेक्टर नकाते ने मीणा राजू मंच का प्रशिक्षण ऑनलाइन प्रदान किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का ब्लॉकवार प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने आईसीटी लैब स्थापित करने के लिए शेष 40 विद्यालयों के लिए 25 प्रतिशत राशि डीएमएफटी से स्वीकृति के लिए सहमति प्रदान की. 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की ओर से देय होगी.

जिला कलेक्टर ने ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक नियमित आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्कूलों में न्यूट्री गार्डन की समीक्षा की और खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था जानी. कलेक्टर ने विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन की पालना के निर्देश और बच्चों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में सामान चोरी, यात्रियों के आक्रोश के चलते 3 घंटे मारवाड़ जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मराम चैधरी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रहलाद पारीक, सहायक परियोजना समन्वयक योगेश पारीक और गरिमा व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक, कार्यक्रम अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, मुकेश गुप्ता, नरेश जादरा, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details