भीलवाड़ा. जिले में दिनोंदिन बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गुरुवार को जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई.
बैठक में जिला कलेक्टर ने निजी चिकित्सालय के डाक्टरों को अब तक प्रशासन के सहयोग पर व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी भी आप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पर ब्रेक लग सके और आप यह भी सुझाव बताइए कि शहर में जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए और क्या प्रयास कर सकते हैं.
भीलवाड़ा जिले में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में संक्रमण फैलने की गति पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी कर रहा है.
निजी चिकित्सालय को भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने निजी चिकित्सालय से आह्वान किया कि वे जिला मुख्यालय पर लगभग 500 बेड का कोरोना अस्पताल संचालित करने का जिम्मा उठाएं. जहां बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह कार्य करने का आश्वासन दिया.