राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम ने की फिर भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को भीलवाड़ा मॉडल का अध्ययन कर लागू करने के निर्देश - कोरोना वायरस

कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास के कारण भीलवाड़ा मॉडल देश में रोल मॉडल बना. जिसकी केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने भी तारीफ की थी. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ की. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को भीलवाड़ा मॉडल का अध्ययन कर लागू करने के निर्देश दिए.

bhilwara news, rajasthan news, hindi news
चित्तौड़गढ़ में लागू हो सकता है भीलवाड़ा मॉडल

By

Published : May 4, 2020, 7:40 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय से हुई थी. जहां भीलवाड़ा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व चिकित्सा विभाग के बेहतर प्रयास के कारण कोरोना पर ब्रेक लगा. जिससे पूरे देश में भीलवाड़ा एक मॉडल बन कर सामने आया. भीलवाड़ा मॉडल की केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने भी तारीफ की थी और अन्य राज्य में भी लागू करने की बात कही थी.

जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रत्येक जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के हालातों के बारे में जानकारी ली. बता दें कि इस बैठक में सीएम ने भीलवाड़ा मॉडल की फिर से तारीफ की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को भीलवाड़ा मॉडल का अध्ययन कर उसे चित्तौड़गढ़ जिले में लागू करने के निर्देश दिए.

पढ़ें.कोरोना LIVE : देशभर में 1373 मौतें, संक्रमितों की संख्या 42,500 के पार

साथ ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में भीलवाड़ा मॉडल के आधार पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही घर-घर सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य का हाल जानने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details