राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में सीएम गहलोत का दौरा 28 सितंबर को, प्रशासन की तैयारियां जारी - भीलवाड़ा न्यूज

सीएम अशोक गहलोत 28 सितंबर को अपने एक दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां जारी है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक इंतजाम किए गए है.

CM Gehlot visits in Bhilwara, CM Gehlot visits in Bhilwara on 28 September, सीएम अशोक गहलोत भीलवाड़ा में, सीएम अशोक गहलोत 28 सितंबर को भीलवाड़ा में, भीलवाड़ा न्यूज, Bhilwara News

By

Published : Sep 27, 2019, 8:23 PM IST

भीलवाड़ा. वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में 28 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित एक दिवसीय यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. शहर में दो जगहों पर मोदी ग्राउंड और पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. वहीं सीएम की सिक्योरिटी टीम ने भी राजीव गांधी ऑडिटोरियम की तैयारियों का जायजा लिया. जहां पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आने वाले हैं.

सीएम के दौरे को लेकर भीलवाड़ा में तैयारियां जारी

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सर्वधर्म संगोष्ठी में भाग लेने सीएम अशोक गहलोत सुबह 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे. इसके बाद वह 2 घंटे तक राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद 1 बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव : हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण होंगे आरएलपी के प्रत्याशी

वहीं पुर के घरों में दरारें के मामले में मुआवजे को लेकर इन दिनों भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी की ओर से भी धरना दिया जा रहा है. पुर के लोगों में भी आक्रोश है. इन सभी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सीएम के दौरे को लेकर पुख्ता सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं. इसके लिए जिले भर से पुलिस अधिकारी बुलाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details