राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में नगर परिषद सभापति ने बांटी राशन सामग्री - Bhilwara Free Wheat Delivery

भीलवाड़ा में कोई भूखा न सोये इसके लिए शुक्रवार को वार्ड 25 कांवाखेड़ा कच्‍ची बस्‍ती में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और पार्षद राजेश सिंह सिसोदियों ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया.

Bhilwara Foot Packet Delivered
भीलवाड़ा राहत सामग्री वितरण

By

Published : May 28, 2021, 4:36 PM IST

भीलवाड़ा.नगर परिषद सभापति ने लोगों से बात कर उनके सामने आ रही समस्‍याओं को सुना और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. सभापति ने गेहूं को पिसाने के लिए चक्‍की को भी फ्री करने और जल्द गेहूं दिलाने का आश्वासन दिया.

पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने कहा कि वे फोन पर भी लोगों की मदद कर रहे हैं. अब तक 200 से ज्यादा फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं. शुक्रवार को 60 फूड पैकेट बांटे गए हैं. सभापति राकेश पाठक ने कहा कि पार्षद राजेश सिसोदिया का काम सराहने लायक है.

पढ़ें- आईएलआई सर्वे में चिह्नित लोगों की कराया गया आरटी पीसीआर टेस्ट, चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित किया गया शिविर

सभापति ने कहा कि नगर परिषद ने 5 हजार भोजन के पैकेट जरुरतमंदों को बांटे हैं. 1300 पैकेट भामाशाहों की ओर से बांटे जा रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों से राशन का गेहूं नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने डीएसओ से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details