राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में सीआईडी सीबी की कार्रवाई, 12 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम जब्त की...चार तस्कर गिरफ्तार - CID जयपुर

भीलवाड़ा में सीआईडी ने 60 लाख रुपए की अवैध अफीम को जब्त किया है. 12 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

4 smugglers arrested with 12 kg illegal opium in Bhilwara
भीलवाड़ा में 12 किलो अवैध अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2021, 6:50 PM IST

भीलवाड़ा.सीआईडी सीबी ने रायला थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 12 किलो 100 ग्राम अफीम को जब्त कर मौके से 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करों से एक कार भी बरामद की गई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही.

CID (Crime Branch) जयपुर की टीम की ओर से लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाईयां की जा रही है. शुक्रवार को टीम ने भीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए 12 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं तस्करों से एक कार भी बरामद की है.

पढ़ें.कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को किया घायल...फिर जहर खाकर दे दी जान

महानिरीक्षक पुलिस सी.आईडी विजय कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को उप अधीक्षक पुलिस पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में टीम को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोग कार से अवैध अफीम सप्लाई करने मानकपुर नागौर में जा रहा है. इस पर सीआईडी सीबी टीम की ओर से भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करवाकर कार को रूकवाकर उसमें बैठे 4 लोग मिटठू लाल धाकड़, शम्भु लाल धाकड़ और दिनेश धाकड़ मुकेश धाकड़ को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उनकी ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उनकी कार की सघन तलाशी ली. जिसमें से 5 थैलियों में पैक अवैध अफीम को जब्त किया गया.

इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध अफीम दूध वो सिंगोली मध्यप्रदेश से खरीदकर नागौर सप्लाई करने जा रहे थे. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हम हर माह इसी तरह से 25 किलो अवैध अफीम मारवाड़ की तरफ सप्लाई करने आते हैं. इस पर रायला थाना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details