राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा थाने में एसीबी की कार्रवाई, ट्रैप की भनक लगते ही रिश्वत राशि लेकर एएसआई फरार - etv bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम शुक्रवार को भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में ट्रैप की कार्रवाई (Acb action in Bhilwara) के लिए पहुंची, लेकिन आरोपी एएसआई को भनक लगने पर वह रिश्वत राशि लेकर फरार हो गया. एक मुकदमे से परिवादी का नाम हटाने के एवज में एएसआई ने रिश्वत मांगी थी.

Acb action in Bhilwara
Acb action in Bhilwara

By

Published : Sep 23, 2022, 9:18 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के सुभाष नगर थाने में चित्तौड़गढ़ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम शुक्रवार को (Acb action in Bhilwara) कार्रवाई के लिए पहुंची. दरअसल टीम शहर के सुभाष नगर थाने के एएसआई विजय सिंह के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी मगर एएसआई को इसकी भनक लग गई और वह रिश्वत की 10 हजार रुपये की राशि लेकर वह थाने से फरार हो गया.

एएसआई विजय सिंह ने जमीन विवाद को रफा-दफा करने के एवज में परिवादी से 22 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. वही अब इस मामले में एसीबी की टीम जांच कर रहे हैं. वहीं इस मामले में एसीबी के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं करने और मामले को रफा-दफा करने के एवज में सुभाष नगर थाने के (Chittorgarh Acb action in Bhilwara police station) सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह की ओर से 22 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगी जा रही है.

पढ़ें.दुष्कर्म के मामले को कमजोर करने के बदले मांगी रिश्वत, 4 लाख रुपए लेते दो दलाल व एसएचओ गिरफ्तार

इस पर एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के पुलिस निरीक्षक दयालाल चौहान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया. टीम की ओर से भीलवाड़ा में ट्रैप कार्रवाई प्लान की गई. कार्रवाई के दौरान एएसआई विजय सिंह ने परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार की मगर ट्रैप की भनक लगने पर आरोपी एएसआई विजय सिंह मौके से फरार हो गया. टीम की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details