भीलवाड़ा.देश में कोरोना की चैन खत्म करने के लिए लॉकडाउन टू जारी कर दिया गया हैं. जिसके चलते जिले के मजदूर काफी संख्या में अन्य प्रदेश के जिलों में फंसे हुए हैं,जो अपने गृह जिले में आने की मांग कर रहे हैं.
मजदूरों को लाने का नहीं निभा रहे हैं दायित्व जिसको लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश से मजदूरों लाने का दायित्व नहीं निभा रहे हैं. जबकि सबसे पहले भीलवाड़ा सिटी में जब एकाएक कोरोना का प्रकोप बढ़ा. तब यहां की जनता और अधिकारियों ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए, उसको केंद्रित कर लिया. साथ ही भीलवाड़ा में जनता के सहयोग से अब धीरे-धीरे कोरोना से मुक्ति मिल रही है.
पढ़ेंःरियलिटी चेकः पाक विस्थापितों के लिए नाकाफी है गहलोत सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन
जिले के मजदूर अन्य प्रदेश में काम के लिए थे, जिन्होंने फोन के जरिए भीलवाड़ा आने की बात रखी. यहां के मजदूर कर्नाटक, महाराष्ट्र ,असम, मध्य प्रदेश ,गुजरात ,आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में गए हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कोरोना नहीं है वहां से दूरी मेंटेन करते हुए मजदूरों को ला सकते हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन मजदूरों को लाने का दायित्व नहीं निभा रहे हैं. गहलोत ने सबसे पहले कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है. केन्द्र सरकार ने पैसा नहीं दिया है. जबकि ट्विटर पर पढ़ा होगा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को पापुलेशन के हिसाब से पैसा दे रहे हैं और दे भी चुके है. साथ ही 15 वे वित्त आयोग का पैसा भी प्रदेश में आवंटित हो चुका है.