राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तोमर के बयान पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- देश में कृषि मंत्री कौन है? - भीलवाड़ा न्यूज

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता के अंतिम संस्कार होने के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए गहलोत ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री देश में कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देश में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनकी जुबान पर ताला लगा दिया, वहीं देश की इकोनॉमी आईसीयू में है.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे पर अशोक गहलोत

By

Published : Jan 12, 2020, 5:46 PM IST

भीलवाडा. प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के बड़लियास गांव में पहुंचे. जहां जिले के वरिष्ठ कांग्रेस राजनेता कुंवर देवेंद्र सिंह के निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर पुष्प चक्र अर्पित किया और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से जिले के बडलियास गांव में पहुंचे. इस दौरान हेलीपैड पर प्रेस से मुखातिब होते हुए गहलोत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अमित शाह कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन, कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मुंह पर ताला लगा दिया है.

भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे पर अशोक गहलोत

ये पढ़ेंः POK पर बोले अजमेर दरगाह दीवान, 'जब सेना है तैयार तो किसका है इंतजार''

गहलोत ने कहा कि आज हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता कुंवर देवेंद्र सिंह जी का स्वर्गवास हो गया है. हम सबके लिए दुखद वह आहत पहुंचाने वाला है. लंबे समय तक उन्होंने प्रदेश के मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी दी उनकी उन्होंने बखूबी निभाया. उनका एक सपना था कि भीलवाड़ा जिले में ककरोलिया घाटी से भीलवाड़ा जिले वासियों को पेयजल के लिए पानी मिले. उनकी भावनाओं को देखते हुए उस योजना का चयन किया है. उन्होंने हमेशा भीलवाड़ा जिले के अंदर सबके साथ समन्वय बनाकर राजनेताओं को जोड़ने का काम किया.

नीति आयोग की बैठक से वित्त मंत्री नदारद

वहीं हाल ही में नीति आयोग की बैठक में अर्थशास्त्रियों द्वारा इकोनॉमी डाउन होने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री बजट पर मीटिंग कर रहे हैं. उनमें देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे लेकिन, वित्त मंत्री मौजूद नहीं थी. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एक प्रकार से बिना वित्तमंत्री के बजट की मीटिंग कैसे होगी.

ये पढ़ेंःराजनीति में नहीं होता कोई रिटायर, फिर भी कोशिश युवाओं को मिले मौकाः सतीश पूनिया

वो एक्सपर्ट बुला रहे हैं, लेकिन बैठक में वित्त मंत्री का मौजूद नहीं रहने पर सरकार की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए. देश के इकोनॉमिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि देश की इकॉनमी आई.सी.यू. मे चल रही है. साथ ही रघुराम राजन ने कहा था कि पूरी इकोनॉमी तमाम संचालन पीएमओ से होता है, इसलिए पूरा देश चिंतित है.

CAA और NRC का कोई तुक नहीं

गहलोत ने यह भी कहा कि हाल ही में सरकार सीएए, एनआरसी लाई है, जिनका कोई तुक नहीं है. इन्होंने ना कोई प्रैक्टिकल किया और ना होने वाला है. मोदी सरकार देश का ध्यान डाइवर्ट करने के लिए यह ऐक्ट लाई है, देश में नौकरियां लग नहीं रही है. व्यापार बंद हो रहे हैं. टेक्सटाइल उद्योग ने पहली बार दिल्ली में विज्ञापन दिया कि हम डूब रहे हैं, आप सोच सकते हो कि देश किस दिशा में जा रहा है.

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शनिवार को दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि गहलोत खुद ठीक है लेकिन, बच्चों की दोस्ती उनके जी का जंजाल बनी हुई है. जिस पर मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कृषि मंत्री कौन है? गहलोत ने कहा कि सरकार के 6 साल बाद भी देश सिर्फ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को ही जानता है.

यह भी पढ़ें. जयपुरः MCI के निर्देश पर 12 डॉक्टर्स के लाइसेंस निरस्त

साथ ही उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी के साथ 1 वर्ष तक गुजरात में साथ रहे हैं. विपक्ष की भूमिका वर्तमान में देश में कांग्रेस पार्टी निभा रही है. कांग्रेस मुक्त भारत की जो बात प्रधानमंत्री और गृहमंत्री करते थे उनके मुंह पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ताला लगा दिया. अब मोदी में अमित शाह कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं कर रहे हैं, इनके हाथ से वर्तमान में 6 राज्य छूट गए हैं.

टिड्डी प्रकोप को लेकर जल्द राहत

वहीं प्रदेश में शरहद इलाकों में टिड्डी के प्रकोप के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए गिरदावरी हमने शुरू करवाई है. 3 दिन के अंदर मुआवजा देना प्रारंभ कर दिया जाएगा. वहीं पीओके पर थल सेना अध्यक्ष के संसद के आदेश के इंतजार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेंसिटिव मामला है मेरे लिए कमेंट करना उचित नहीं है, यह पहले सेनाध्यक्ष ऐसे हैं जिन्होंने इस तरह की बात कही. मैं समझता हूं कोई भी ऐसे मामले में प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह विपक्ष की पार्टियों को विश्वास में लेना चाहिए सरकार की सोच क्या है. इसके बाद सेना अध्यक्ष और नेता को कमेंट करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details