भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी से सोमवार को भीलवाड़ा शहर में आई भगवान चारभुजा नाथ की बारात में ज्यादा भक्तजन मौजूद थे. इसके कारण प्रशासन ने जिले के दो भाजपा विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित 33 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन तो सरकार के दबाव में काम कर रहा है. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तो भाजपा व मोदी का फोबिया हो चुका है. विधायक ने कहा कि प्रशासन की दोहरी नीति है ईद के मौके पर तो जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ईदगाह में जाकर शहर काजी को साफा बंधवाते हैं. लेकिन जब हमारे भगवान श्री चारभुजा नाथ की बारात भीलवाड़ा में पहुंची तो प्रशासन ने स्वागत के बजाय अड़ंगा लगाने का प्रयास किया.
विट्ठल शंकर अवस्थी से बातचीत पढ़ें- Tejasvi Surya In Karauli : हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने तेजस्वी सूर्या समेत भाजपा नेताओं को मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर छोड़ा...
टैक्सटाइल पार्क पर भीलवाड़ा का हक :टैक्सटाइल पार्क के सवाल पर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान की सरकार को एक टैक्सटाइल पार्क देने का प्रयास किया है. उसका हक सिर्फ और सिर्फ भीलवाड़ा के लिए बनता है. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री को जोधपुर के अलावा कुछ दिखता नहीं है. उन्होंने कहा कि जोधपुर में टैक्सटाइल पार्क लगाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. विधायक ने कहा कि हमने भीलवाड़ा में टैक्सटाइल पार्क लगाने को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्हें बताया कि भीलवाड़ा में प्रतिमाह 10 करोड़ मीटर कपड़ा बनता है और भीलवाड़ा वस्त्र उद्योग के लिए एशिया का मैनचेस्टर कहलाता है. अगर भीलवाड़ा को टैक्सटाइल पार्क मिलेगा तो भीलवाड़ा की वस्त्र इंडस्ट्रीज को काफी बूस्ट मिलेगी. इसके बाद भी मुख्यमंत्री सिर्फ जोधपुर के लिए ही प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने टैक्सटाइल पार्क लगाने की जो शर्ते मांगी है वह जोधपुर पूरी नहीं कर रहा है. विधायक ने कहा कि ऐसे में 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मुख्यमंत्री को सदबुद्धि दें, जिससे मुख्यमंत्री टैक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा में लगाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें'.
यात्रा को लेकर यह बोलेःभगवान चारभुजा नाथ की बारात भीलवाड़ा में आई. बरात में ज्यादा भक्तजन सम्मिलित होने के कारण दर्ज हुए मुकदमे के सवाल पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि प्रशासन व सरकार को फोबिया (MLA Vitthal Shankar Awasthi targets Congress) हो चुका है. हिंदू त्योहार पर आनंद का पर्व रहता है, लेकिन सरकार व प्रशासन नई -नई शर्तें थोप रहे हैं. हाल ही में भगवान चारभुजा नाथ की बारात आई उसमें मार्ग का भी परिवर्तन किया है. उन्होंने कहा कि मेरा फिर भी प्रशासन से आग्रह है कि अभी समय है अगर चेत सकें तो चेत जाओ. भगवान यहां पधारे तब प्रशासन ने भगवान चारभुजा नाथ का स्वागत करने की बजाए भगवान की बारात में अड़ंगा डालने का प्रयास किया है.
पढ़ें- भगवान चारभुजा नाथ की बारात में नियम का उल्लंघन...भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष सहित 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
विधायक ने कहा कि 'मैं भी भीलवाड़ा में मौजूद था, मुझे सूचना मिलते ही मैं भी भगवान के दर्शन करने वहां गया. इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे. मैंने प्रशासन से आग्रह किया कि आप इन भक्तों को निकलने दो, इस पर प्रशासन ने मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. क्योंकि प्रशासन तो सरकार के दबाव में काम कर रहा है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे राजस्थान के हालात विकट हैं. प्रशासन जानबूझकर तनाव बढ़ा रहा है.
हाल में करौली के मामले में सीएम अशोक गहलोत की ओर से दिए बयान पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को तो भाजपा व मोदी का फोबिया हो चुका है. कांग्रेस को भाजपा व मोदी से इतना डर है कि हर चीज में भाजपा का हाथ दिखता है. उन्होंने कहा कि करौली में हुए दंगे का सच पूरी दुनिया ने देखा है. लेकिन प्रदेश सरकार उस सच को झूठला रही है. प्रदेश में कहीं भी जनता के साथ अन्याय होता है तो भाजपा का पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का हक बनता है. इसीलिए हमारे भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष करौली जा रहे थे. आज हम भी भीलवाड़ा में छोटी-छोटी बात को लेकर प्रशासन से आग्रह करते हैं तो प्रशासन हमारे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लेता है. विधायक ने कहा कि भीलवाड़ा प्रशासन हमें डराना चाहता है, लेकिन मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन से न भाजपा का कार्यकर्ता डरेगा, न भाजपा के राजनेता डरेंगे व न ही हिंदू समाज डरेगा.