भीलवाड़ा.प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने जहां सबसे पहले मेडिकल स्टोर की घोषणा की, तो वहीं उसके बाद 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया. लगातार बढ़ रहे रिकॉर्ड तोड़ कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल कि सुबह से 3 मई सुबह तक जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा कर दी है.
राज्य सरकार के आदेशानुसार जन अनुशासन पखवाड़े का भीलवाड़ा शहर में व्यापक असर देखने को मिला. सोमवार सुबह से ही बाजार की सभी दुकानें बंद रही और पुलिस ने बैरिकेडिंग करके गश्त कर रही है. किराना और खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी सोमवार शाम से प्रारंभ की जाएगी. वहीं दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसिओ को बंद से दूर रखा गया है. साथ ही बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों के लिए पुलिस चालान काट रही है. वहीं नगर परिषद की ओर से शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
पढ़ें-तीन दिन पहले मुख्यमंत्री से मिले थे कोरोना संक्रमित अमीन कागजी, CM हाउस में मौजूद नेताओं में खलबली
भीलवाड़ा में पिछले साल का कोरोना रिकॉर्ड टूटा
कोरोना की दूसरी लहर भीलवाड़ा जिले के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं. यहां कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जिले में तेजी से संख्या बढ़ रही है. अस्पताल के लगभग सभी बेड फुल हो चुके हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 550 संक्रमित मिले. अकेले भीलवाड़ा शहर में पहली बार 268 पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही 3 महिलाओं समेत चार जनों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,866 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 210 हो गई है. अप्रैल 2020 में 11 संक्रमित मिले थे. इसमे 18 दिन में संक्रमितों की संख्या 3853 तक पहुंच गई है. पिछले साल सितंबर में सर्वाधिक 3435 कोरोना के मामले मिले थे. अब यह रिकॉर्ड भी टूट गया है.
व्यस्तम मार्केट पर लगाए 300 से अधिक पुलिसकर्मी
भीलवाड़ा शहर में जन पखवाड़ा के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों की आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. जहां कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही 300 से अधिक पुलिसकर्मी का जाब्ता शहर के मुख्य चौराहे पर लगाया गया है. वहीं बेवजह घूम रहे लोगों को रोको कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं और वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है.