राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: शाहपुरा नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्रहण किए पदभार

शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पदभार ग्रहण किए हैं. इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर भी मौजूद रहे.

Bhilwara news, Shahpura Municipality election
शाहपुरा नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्रहण किए पदभार

By

Published : Feb 16, 2021, 4:39 PM IST

भीलवाड़ा.हाल ही में नगर निकाय चुनाव के तहत जिले की शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के साथ पदभार ग्रहण किया. हाल ही में भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की छह पालिकाओं में चुनाव संपन्न हुए हैं.

भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बना है, जहां शाहपुरा नगर पालिका से इस बार भाजपा के रघुनंदन सोनी नगर पालिका अध्यक्ष और राजी देवी धाकड़ नगर पालिका उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने नगर पालिका परिसर में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक कैलाश मेघवाल और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें-सरकार को जब MSP लागू करवाना चाहिए था तो तीन कृषि कानून लेकर आ गई: रामपाल जाट

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कैलाश मेघवाल ने कहा कि हमारा कर्तव्य पालिका क्षेत्र में समग्र विकास करवाना है. पालिका कार्यालय में जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आता है, उनका निस्तारण करना पालिका अध्यक्ष का परम कर्तव्य है. अध्यक्ष उनकी फरियाद सुनकर तुरंत निस्तारित करें, जिससे उनको संबल मिल सके. पदभार कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details