भीलवाड़ा.हाल ही में नगर निकाय चुनाव के तहत जिले की शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के साथ पदभार ग्रहण किया. हाल ही में भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की छह पालिकाओं में चुनाव संपन्न हुए हैं.
भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बना है, जहां शाहपुरा नगर पालिका से इस बार भाजपा के रघुनंदन सोनी नगर पालिका अध्यक्ष और राजी देवी धाकड़ नगर पालिका उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने नगर पालिका परिसर में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक कैलाश मेघवाल और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया.