राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर मनाई खुशी - आर्टिकल 370 की खबर

भीलवाड़ा के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सोमवार को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने की खुशी देखने को मिली. अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की. वहीं बाड़मेर के सिवाना कस्बे में भी खुशी देखने को मिली.

article 370 removal news, आर्टिकल 370 का जश्न

By

Published : Aug 5, 2019, 6:52 PM IST

भीलवाड़ा. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद सोमवार को जिला एंव सत्र न्यायलय परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिला. जहां अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के साथ ही गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के नारे भी लगाए. जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता कुणाल ओझा ने कहा कि भारत में आजादी के दिन जिस तरह लोगों को खुशी हुई थी. वैसी ही खुशी भारत की जनता महसूस कर रही है. सरकार ने जो ऐतिहासिक फैसला लिया है उससे जम्मू और कश्मीर की समस्याओं का हल निकल सकेगा और वहां अमन चैन कायम हो पाएगा.

कोर्ट परिसर में अनुच्छेद 370 हटाने पर मनाई खुशी

पढ़ें-भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

अनुच्छेद 370 को हटाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने की मंजूरी के बाद बाड़मेर के सिवाना कस्बे में भाजपा कार्यालय पर लोगों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया. राज्यसभा में सोमवार को अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पास होने पर देशभर में खुशी का माहौल बना हुआ है. वहीं जिले के सिवाना कस्बे में भाजपा कार्यालय पर भी जश्न का माहौल देखने को मिला. साथ ही कार्यकर्ताओं ने आर्टिकल 370 को हटाने पर कस्बे में पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई.

पढ़ें-संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से समझिए आर्टिकल 370 की हर बारीकी

जहां मौके पर भाजपा युवा मोर्चा बालोतरा के जिला अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य सोहन सिंह भायल मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि देश के अंदर जो एक विधान दो संविधान का नारा था. उसे देश के प्रधानमंत्री ने समाप्त कर दिया है. और देश के सबसे बड़े कश्मीर मुद्दे का समाधान किया है. जिसके लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details