भीलवाड़ा. पूरा देश शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सराबोर है. ऐसे में भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया. साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार ने राज्यपाल का संदेश भी पढ़ा.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सम्मान समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम में वृद्ध और बच्चों को शामिल नहीं किया गया है. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी नंदकिशोर राजोरा, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, नगर परिषद सभापति मंजू चचानी और एसडीएम रिया केजरीवाल सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.