भीलवाड़ा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे (CBSE 12th Results 2022) जारी कर दिए हैं. ऐसा पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन दोनों बोर्ड के नतीजे साथ घोषित किए हैं. परीक्षा परिणामों में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. भीलवाड़ा की बेटी विनीता निहालानी ने सीबीएसई 12वीं क्लास के विज्ञान संकाय में 98.8% अंक हासिल किया है. विनीता से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
विनीता ने कहा कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं. साथ ही उन्होंने स्टडी प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से उन्होंने दूरी बना ली थी और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर दिया. उन्होंने बताया कि अब वे आगे इंजीनियरिंग को अपने करियर के रूप में चुनना चाहेंगी. साथ ही मैसेज दिया कि हर लड़की को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देकर अपने और अपने माता पिता को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहिए.