भीलवाड़ा. अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पर पूर्व में छेड़खानी का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने शुक्रवार को डेयरी अध्यक्ष व दो करीबियों पर पोर्न वीडियो वायरल करने की शंका पर गुलाबपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के खिलाफ 23 अक्टूबर 2019 को अजमेर के रामगंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़िता चौधरी की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है. इस बार पीड़िता ने गुलाबपुरा थाने में रामचंद्र चौधरी और उसके साथी लादूराम जाट व शिवराज भादू के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने की शंका के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि समाज के सोशल मीडिया ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल करके बताया जा रहा है कि यह वही (जगह की पहचान छुपाई गई है) लड़की है. गुलाबपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- पाक का हनी ट्रैप : जासूसी के आरोप में रेलवे डाक सेवा का MTS कर्मी गिरफ्तार, पाकिस्तानी एजेंसी को भेजता था आर्मी के दस्तावेज की फोटो
गुलाबपुरा सीआई सतीश मीणा ने कहा कि एक युवती ने अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी और अजमेर निवासी शिवराज भादू व आसींद क्षेत्र के बालापुरा निवासी लादूराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 23 अक्टूबर 2019 को चेयरमैन रामचंद्र चौधरी के खिलाफ अजमेर के रामगंज थाने में रेप का मामला दर्ज करवाया था.
उस समय पीड़िता के भी 164 में बयान हुए थे लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आरोपी ने इस संबंध में एक याचिका न्यायालय में लगाई थी. न्यायालय ने 12 अगस्त 2021 को वह भी खारिज कर दी. युवती का आरोप है कि आरोपी के पास बचने का कोई भी उपाय नहीं रहा तब किसी अन्य लड़की का पोर्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवाया जा रहा है.
जबकि बोला जा रहा है कि यह लड़की वही पीड़िता है. गुलाबपुरा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पोर्न वीडियो वायरल करने वाले लोगों के कुछ मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए हैं.