भीलवाड़ा. शहर में रविवार को मौसम में आए बदलाव से हुई झमाझम बारिश के बाद शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया. शहर के सांगानेरी गेट के पास कोटा रोड पर एक कार पानी के नाले में गिर (Car fell into a drain in Bhilwara) गई. राहगीरों ने कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके साथ ही एक बार फिर बारिश के चलते नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की सच्चाई सामने आ गई.
भीलवाड़ा नगर परिषद के पूर्व पार्षद शहजाद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि रविवार को शुरू हुई तेज बरसात के कारण सांगानेरी गेट पुलिस चौकी के पास जलभराव के कारण एक कार नाले में डूब गई. चालक और राहगीरों की सूझबूझ से उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. करोड़ों के बजट वाली भीलवाड़ा नगर परिषद की सफाई और सीवरेज के काम की पोल आज हुई बरसात ने खोल कर रख दी. भीलवाड़ा शहर में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह जलभराव हो गया और राहगीरों को परेशानी का सामना करना (Waterlogging in Bhilwara) पड़ा.