राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में बिजली की पोल से टकराई कार, जलकर राख - भीलवाड़ा में कार जलकर खाक

भीलवाड़ा में सोमवार देर रात एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई. गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल आए. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

भीलवाड़ा विद्युत पोल से भिड़ी कार, Car collided with electric pole in Bhilwara
भीलवाड़ा में पोल से टकराई कार

By

Published : Nov 17, 2020, 8:05 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के समेलियां गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर बिजली की पोल से टकरा गई. जिसके कारण कार में आग लग गई. आग लगते ही कार में सवार व्‍यक्तियों ने किसी तरह गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई. इसके बाद देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. आग लगने से कार के टायर में ब्‍लास्‍ट होने शुरू हो गए. इससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई.

जानकारी के अनुसार शहर के समेलिया गांव के नजदीक सोमवार देर रात एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई. गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल आए. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

पढे़ंःराजस्थान : आर-पार के मूड में निजी स्कूल संचालक...17 नवंबर को शहीद स्मारक पर जमा होंगे 33 जिलों के प्रतिनिधि

आग की सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के तुरंत बाद कार के टायर धमाके के साथ फटते गए. रात के सन्नाटे में हुए धमाकों से आसपास के लोगों में खलबली मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details