भीलवाड़ा. जिले में भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की ओर जा रही निजी बस का सवाईपुर गांव के निकट टायर फट जाने से बस पलट कर सड़क से उतर गई. बता दें कि हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई. वहीं, 10 से अधिक यात्री और स्कूली छात्र-छात्रा घायल हो गए.
बता दें कि घायलों को उपचार के लिए भीलवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां अभी भी एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है.
पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा
बड़लिया थाना प्रभारी मूलचंद ने कहा कि भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की ओर जा रही बस का सवाईपुर गांव के निकट अचानक टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने कहा कि जिसके कारण वह सड़क से उतर गई. थाना प्रभारी मूलचंद ने कहा कि इस दौरान बस में काफी यात्री सवार थे. वहीं, बस पलटने से उसमें सवार 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और एक यात्री की मौत हो गई. मूलचंद ने कहा कि जिसको अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उसकी पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.