राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACCIDENT: भीलवाड़ा में यात्रियों से भरी बस टायर फटने से पलटी...एक की मौत, 10 घायल - Bhilwara news

भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की ओर जा रही निजी बस का सवाईपुर गांव के निकट टायर फट जाने से बस पलट कर सड़क से उतर गई. बता दें कि हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई. वहीं, 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

सड़क हादसे में बस पलटी, भीलवाड़ा न्यूज, Bhilwara news

By

Published : Sep 26, 2019, 5:42 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की ओर जा रही निजी बस का सवाईपुर गांव के निकट टायर फट जाने से बस पलट कर सड़क से उतर गई. बता दें कि हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई. वहीं, 10 से अधिक यात्री और स्कूली छात्र-छात्रा घायल हो गए.

टायर फटने से बस पलटी

बता दें कि घायलों को उपचार के लिए भीलवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां अभी भी एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है.

पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा

बड़लिया थाना प्रभारी मूलचंद ने कहा कि भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की ओर जा रही बस का सवाईपुर गांव के निकट अचानक टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने कहा कि जिसके कारण वह सड़क से उतर गई. थाना प्रभारी मूलचंद ने कहा कि इस दौरान बस में काफी यात्री सवार थे. वहीं, बस पलटने से उसमें सवार 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और एक यात्री की मौत हो गई. मूलचंद ने कहा कि जिसको अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उसकी पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details