राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला - भीलवाड़ा कांग्रेस न्यूज

भीलवाड़ा में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर को नजरबंद किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.

Chinmayanand Sexual Exploitation News, भीलवाड़ा न्यूज

By

Published : Sep 30, 2019, 6:56 PM IST

भीलवाड़ा. पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री चिन्‍मयानंद यौन शोषण प्रकरण में सोमवार को भीलवाड़ा के सूचना केंद्र चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय सचिव और यूपी के सहप्रभारी धीरज गुर्जर को सरकार द्वारा नजरबंद करने के विरोध में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का पुतला भी जलाया.

पढ़ें- कर्मचारियों की लेटलतीफी पर प्रशासनिक सुधार विभाग आया हरकत में, 301 रजिस्टर जब्त

भाजपा से निकाली गयी और अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को यूपी सरकार ने नजरबंद किया है. जिसके विरोध में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का पुतला जलाया गया है. वहीं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष अनिल डांगी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार पीड़िता के साथ न्‍याय करे.

भीलवाड़ा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका

साथ ही ललिता समदानी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री चिन्‍मयानंद यौन शोषण मामले में पीड़िता को जेल में रखा गया है. जिसके विरोध में राष्‍ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर यूपी के शाहजहांपुर से लखनऊ तक पैदल मार्च निकालने वाले थे. इसके कारण उन्हें धारा 144 का हवाला देते हुए यूपी सरकार ने नजरबंद कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details