राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB Action In Bhilwara : 25 हजार रुपए की रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा भारी, ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा

भीलवाड़ा में बूंदी की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम (Bundi ACB Action In Bhilwara) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के जहाजपुर क्षेत्र के ऊंचा पटवार मंडल में तैनात पटवारी और उसके दलाल को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB Action In Bhilwara
ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा

By

Published : Feb 24, 2022, 7:43 PM IST

भीलवाड़ा. बूंदी की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम (Bundi ACB Action In Bhilwara) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के जहाजपुर क्षेत्र के ऊचा पटवार मंडल में तैनात पटवारी और उसके दलाल को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बूंदी की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के डिप्टी ध्यानचंद ने बताया कि परिवादी नेमराज ने शिकायत दी थी कि उसकी बजरी की दो ट्रैक्टर ट्रॉली जहाजपुर एसडीएम ने पकड़ी ली है.

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज में पटवारी और उसके दलाल ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. जहाजपुर तहसील क्षेत्र की ऊंचा पटवार सर्कल में तैनात पटवारी भैरो सिंह गुर्जर ने दलाल महेंद्र कुमार के माध्यम से परिवादी से बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज में आज 25 हजार रुपए की रिश्वत ली. जहा एसीबी की टीम ने सत्यापन कराया. सही पाए जाने पर आज टीम ने कार्रवाई करते हुए ऊंचा पटवार सर्कल में तैनात पटवारी भैरव सिंह गुर्जर और दलाल महेंद्र कुमार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें : ACB Action in Ajmer : यहां एसीबी के पहुंचते ही टॉयलेट सीट में डाल दी राशि, फिर देखिए क्या हुआ...

एकाएक हुई एसीबी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एसीबी टीम (ACB Action In Bhilwara) ने घुसखोर पटवारी और दलाल के निवास पर भी सर्च अभियान शुरू किया है. एसीबी ने मामला दर्ज (Bhilwara Crime News) कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details