राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gram Crop In Bhilwara :भीलवाड़ा में इस बार चने की बंपर पैदावार होने की उम्मीद, किसानों के खिले चेहरे - भीलवाड़ा में चने की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

भीलवाड़ा जिले में जनवरी महीने में हुई बरसात से किसानों के चहरे खिल (Farmers Happy With Good Gram Crop) गए हैं. किसानों को इस बार चने की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है.

Gram Crop In Bhilwara
Gram Crop In Bhilwara

By

Published : Jan 22, 2022, 10:32 AM IST

भीलवाड़ा. जनवरी महीने में भीषण कोहरा और मावठ की बरसात के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र के खलियानों में चने की फसल लहलाने लग गई है. चने की फसल पर फ्लावरिंग भी शुरू हो गई है. जिले के किसानों को इस बार अच्छी पैदावार (Farmers Happy With Good Gram Crop) होने की उम्मीद है. इस बार बरसात कम होने की वजह से जिले में सबसे ज्यादा चने की फसल की बुवाई हुई है. इस बार जनवरी महीने में भीषण कोहरा और मावठ की बरसात के बाद भीलवाड़ा जिले की ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में चने की फसल लहलहा रही है.

हालांकि विगत दिनों जिले के अधिकतर ग्रामीण अंचल में अच्छी मावठ की बरसात हुई थी. लगातार एक सप्ताह से कोहरा भी छाया हुआ है. भीलवाड़ा कृषि उपनिदेशक रामपाल खटीक ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान अपनी फसल को शीतलहर से बचाने के लिए रात्रि के समय खेत की मेड पर अलाव जलाए. ऐसा करने से तापमान अधिक होगा जिससे फसल शीतलहर की चपेट में नहीं आएगी. चने की फसल में लट के प्रकोप को देखते हुए किसान उसमें आवश्यकतानुसार कीटनाशक का छिड़काव करें. जिससे चने की फसल को सुडी के प्रकोप से बचाया जा सकता है.

Gram Crop In Bhilwara

पढ़ें: खराब मौसम से प्रभावित बीमित काश्तकारों को फसल खराबे की सूचना 11 जनवरी तक देना जरूरी, ऐसे करें सूचित

ग्रामीण क्षेत्र में गत वर्ष की तुलना में इस बार 60 हजार हेक्टेयर भूमि में चने की फसल की बुवाई हुई है. किसान ने कहा कि मेरे माता पिता मजदूरी पर गए हैं. इसलिए मैं आज फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए रखवाली कर रहा हूं. पिछले दिनों की बरसात के बाद फसल अच्छी हो चुकी है. और फ्लावरिंग हो रही है. उम्मीद है कि इस बार अच्छा उत्पादन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details