भीलवाड़ा. टोंक की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के नाम पर दलाल को 7500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दलाल ने यह रिश्वत परिवादी से प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर ली थी.
वहीं तहसीलदार ने रिश्वत लेने के आरोप से इंकार किया है. टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने कहा कि परिवादी ने कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाहपुरा तहसीलदार रामकुमार टाडा का दलाल राजेश शर्मा उससे प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर 7500 रुपये की रिश्वत मांग रहा है.