भीलवाड़ा. शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गाडरी खेड़ा में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसमें दूसरे पक्ष के चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए भीलवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घायल रोहित मोची ने बताया कि उसके भाई की रंजिश भानु सिंह के साथ चल रही थी. वह उसके घर गया और मेरी मां को उठाकर ले जाने लगा. इसकी जानकारी मिली तो हम उसके पीछे गए, तो वहां पहले से ही 10-12 लोग मौजूद थे. इस दौरान भानु ने चाकू निकाल लिया और हम पर चाकू और तलवार से हमला बोल दिया. जिसके कारण करणवीर राजवीर और केशव गुर्जर घायल हो गए.