भीलवाड़ा.भगवान देवनारायण की 1109वीं जयंती के तीन दिवसीय प्रोग्राम के तहत इस बार कोरोना जैसी महामारी के चलते भीलवाड़ा शहर में जुलूस नहीं निकालकर गुर्जर समाज द्वारा भीलवाड़ा शहर के गुर्जर छात्रावास में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जहां महंत और गुर्जर समाज के दिग्गज राजनेता कालू लाल गुर्जर ने ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत की.
भीलवाड़ा में देवनारायण जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन गुर्जर समाज के राजनेता कालू लाल गुर्जर ने कहा कि भगवान देवनारायण की 1109वीं जयंती के तीन दिवसीय प्रोग्राम के तहत आज हमारे गुर्जर छात्रावास में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है. यह मानव मात्र के लिए आवश्यक है. ब्लड डोनेशन से कहीं लोगों की जान बच सकती है. साथ ही आज हमारे समाज में जो सामाजिक कुरीतियां है, उसको मिटाने के लिए एक बैठक रखी गई है. इसमें सामाजिक कुरीतियां मिटाने पर चर्चा की जाएगी. वहीं हाल ही में निकाय चुनाव और जिले के पंचायत राज चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा.
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने वाले गुर्जर समाज के राजनेता उदय लाल भडाणा ने कहा कि आज देवनारायण भगवान की जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रखा है. 1109वीं जयंती पर 1109 यूनिट रक्तदान का टारगेट रखा था, लेकिन कोरोना की वजह से 500 यूनिट ही लक्ष्य पूरा हो पाएगा. हर साल हम रैली निकालते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते जनसेवा का काम किया जा रहा है क्योंकि मानव सेवा को देखकर ही हम रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं. हम रक्तदान करते हैं वो किसी न किसी पीड़ित आदमी के अवश्य काम आता है.
यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा में प्रेमी-प्रेमिका ने किया सुसाइड, बहन के घर आया हुआ था मृतक
वहीं रक्तदान की शुरुआत करने वाले महंत ने कहा कि देवनारायण के जन्म उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है. इसी तरह तमाम समाज के लोग भी अगर पहल करें तो रक्तदान का शिविर आयोजन हो सकता है, जिससे पीड़ित आदमी को रक्त आसानी से मिल सकता है. अब देखना यह होगा कि गुर्जर समाज की तरह ही अन्य समाज के लोग भी अपनों की जयंती और पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखते हैं या नहीं.