राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भीलवाड़ा में जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन - रक्तदान शिविर का आयोजन

भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान जिले के सभी विधानसभा में मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Bhilwara news, Blood donation camp, PM Modi's birthday
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भीलवाड़ा में जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 17, 2020, 2:21 PM IST

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर भीलवाड़ा जिले में सामाजिक सरोकार निभाने वाली कार्य किए जा रहे हैं. जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है. युवा मोर्चा के पदाधिकारी और स्वयंसेवी संगठन के लोग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं. भीलवाड़ा शहर विधानसभा की भीलवाड़ा शहर में युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन रामस्नेही चिकित्सालय में किया जा रहा है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भीलवाड़ा में जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत को बताया कि आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का जन्मदिन है. इस जन्मदिन को सभी कार्यकर्ता भीलवाड़ा जिले में हर्षोल्लास से मना रहे हैं. इस उपलक्ष में जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिसमें 1100 यूनिट रक्त सग्रहण का लक्ष्य रखा है. साथ ही जिले के 70 स्थानों पर सफाई अभियान, कपड़े के थैले, 7000 वितरण किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भीलवाड़ा में जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन

वही कार्यकर्ता सुबह से योग, गायों को हरा चारा, वृक्षारोपण कर रहे हैं. हम चाहते कि मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस गति से आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहे, इनके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं भाजपा युवा मोर्चा के अनमोल पाराशर के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा जिले की सातों विधानसभा में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है.

यह भी पढ़ें-वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया सहित प्रदेश के इन नेताओं ने किया प्रधानमंत्री को बर्थ-डे विश

अनमोल पाराशर ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना जैसी महामारी के चलते भाजपा युवा मोर्चा ने सभी जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करने का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सभी जगह रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे युवाओं से आह्वान किया है कि इस पुण्य काम अधिक से अधिक रक्त दान करें, जिससे कोरोना के समय किसी को रक्त की जरूरत हो तो भटकना नहीं पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details