राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP के बूथ संपर्क अभियान की हुई शुरुआत, नेताओं ने गली-गली घूमकर वितरित किया PM का पत्र

भीलवाड़ा में सोमवार से बीजेपी के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत की गई. शहर में इसकी शुरुआत भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने की. वहीं तमाम नेताओं ने शहर में घूमकर लोगों को केंद्र की मोदी सरकार 2 की योजना के बारे में बताया.

Booth Contact Campaign Launched, बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत
बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत

By

Published : Jun 8, 2020, 6:42 PM IST

भीलवाड़ा. बीजेपी के बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत सोमवार को भीलवाड़ा में हुई. जहां भीलवाड़ा से सांसद सुभाष बहेडिया और शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने अभियान की शुरुआत की. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित विधायक ने बूथ स्तरीय अभियान की शुरुआत की. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे जून माह में भाजपा संगठन द्वारा आम जनता तक केंद्र सरकार के कामों की जानकारी पहुंचाएगा.

बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को बूथ संपर्क अभियान प्रारंभ किया है. इस अभियान की शुरुआत सांसद सुभाष बहेडिया सहित विधायकों ने की. जहा संगठन की कार्यकर्ता पूरे जिले में प्रत्येक बूथ पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेषित आम जनता के नाम जारी पत्र वितरित करेंगे.

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जो 1 वर्ष में कार्य किया गया है. उस उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जाएगा. यह बूथ संपर्क अभियान सोमवार से 14 जून तक चलेगा. इस बूथ संपर्क अभियान में प्रत्येक बूथ पर आमजन से विकास और शक्ति केंद्र के बारे में चर्चा कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे. जिससे सरकार की योजना उन तक पहुंच सके.

पढ़ेंःमहिला डॉक्टर का सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष का इलाज नहीं करने का चैट वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 1 जून से 7 जून तक जो जनसेवा सप्ताह चलाया गया था, इस दौरान भाजपा संगठन की ओर से जिले में मास्क वितरित किए गए. साथ ही कहा कि भाजपा जिला संगठन की ओर से पूरे जून माह में संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की योजनाएं धरातल पर लागू करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details