भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिला प्रमुख पर एक बार फिर भाजपा अपना परचम लहरा दिया. कामयाबी के बाद उप प्रमुख पद पर भी भाजपा ने शुक्रवार को बाजी मार ली. भाजपा ने अपने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शंकर लाल गुर्जर उप प्रमुख पद का दांव खेला था. 37 सदस्य जिला परिषद में भाजपा के 24 जबकि कांग्रेस के 13 सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
सुबह कांग्रेस और भाजपा के बीच हुए तनातनी स्थिति के बाद कांग्रेसी ने जसवंत सिंह को उप प्रमुख के लिए चुनाव मैदान में उतारा. जबकि भाजपा ने शंकर लाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाया था. शाम 3 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें भाजपा के सभी 24 मत भाजपा प्रत्याशी शंकर लाल गुर्जर को मिले. कांग्रेस 13 मत ले पाई. इससे पूर्व सुबह नामांकन दाखिल करने के समय भाजपा प्रतिनिधि व भाजपा जिला ध्यक्ष और अधिकारी के बीच कई बार नोकझोंक के हालत बने.