भीलवाड़ा.हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जो केंद्रीय कृषि बिल पास हुआ है, उनको लेकर कहीं किसानों में भ्रम है, इस भ्रम को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के मौके पर वर्चुअल संवाद करेगी. साथ ही इसकी तैयारियों को लेकर आज जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष वर्चुअल संवाद करेंगे.
पढ़ें:अजमेर: नहीं मनाया जाएगा नए साल का जश्न , 8 बजे बाद निकले सड़क पर तो होगी कार्रवाई
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसंबर को भीलवाड़ा जिले के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर मनाई जाएगी. इसको लेकर भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है. अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के मौके पर हाल ही में जो केंद्र सरकार ने कृषि कानून बिल बनाया है, उससे भीलवाड़ा जिले के कुछ किसानों में भ्रम है, उस भ्रम को दूर करने के लिए वर्चुअल संवाद करेंगी.
भीलवाड़ा में भाजपा करेगी वर्चुअल संवाद वर्चुअल संवाद के लिए गुरुवार को भीलवाड़ा जिला भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद कर किसान चौपाल को सफल बनाने की अपील करेंगे. भीलवाड़ा जिले में कृषि कानून को लेकर भाजपा संगठन के 1937 बूथों पर ये कार्यक्रम आयोजित होगा, जिससे भीलवाड़ा जिले के किसानों का भ्रम दूर हो सके. पढ़ें:जाट आरक्षण : महापड़ाव की चेतावनी के बाद सरकार ने जाटों को वार्ता के लिए जयपुर बुलाया
वर्चुअल संवाद को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने किसान हित में जो कृषि कानून बनाया है, उससे कुछ किसानों में भ्रम है. इस भ्रम को दूर करने के लिए गुरुवरार को जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद करेंगे, जिससे शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के मौके पर भीलवाड़ा जिले के किसानों से वर्चुअल संवाद कर कृषि कानून के बारे में बता सकें. ।