राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Victory In Bhilwara And Dungarpur: भीलवाड़ा और डूंगरपुर में भाजपा ने लहराया परचम, इन चुनावों में मिली जीत

भीलवाड़ा जिले की एक जिला परिषद सदस्य और एक पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में दोनों जगह भाजपा का परचम (BJP Victory In Bhilwara And Dungarpur) लहराया है. वहीं डूंगरपुर पंचायत समिति आसपुर में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव (Panchayat Samiti Election 2021) में भी BJP ने जीत हासिल की है. जहां भाजपा के राजनेताओं में इसके बाद खुशी का माहौल है.

Bhilwara Panchayat Raj ByElection
Bhilwara Panchayat Raj ByElection

By

Published : Dec 23, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 1:49 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा और डूंगरपुर में हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना हुई. मतगणना में दोनों जिलों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज (BJP Victory In Bhilwara And Dungarpur) की है. भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज के 2 सीटों पर उपचुनाव हुए. जहां एक जिला परिषद सदस्य और एक पंचायत समिति सदस्य की सीट रिक्त होने के बाद हाल ही में हुए उपचुनाव में मतदान के बाद आज मतगणना हुई. दोनों जगह भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए जिससे जिले के भाजपा राजनेताओं में खुशी की लहर है.

भाजपा की लादी देवी 2636 मतों से विजयी :भीलवाड़ा जिला परिषद के वार्ड नंबर 14 से पूर्व जिला प्रमुख सदस्य की कोरोना के कारण निधन हो गया था. उस वार्ड नंबर 14 सीट पर उपचुनाव का परिणाम आज जारी हुआ. चुनाव मैदान में आरएलपी से उदी, भाजपा से लाली देवी और कांग्रेस से समता जाट चुनाव मैदान में थी. जहां आज मतगणना में आरएलपी की उदी देवी को 719 , भाजपा की लाली देवी को 7244 और कांग्रेस की समता जाट को 4608 मत हासिल किए. ऐसे में 2636 मतों से भाजपा की लादी देवी जाट विजय हुई.

यह भी पढ़ें - 4 जिलों के पंचायत राज चुनाव नतीजों पर भाजपा ने जताया संतोष, पूनिया बोले- किसान, युवाओं ने दिया सरकार के खिलाफ मैंडेट

वहीं भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति (By-election in Shahpura Panchayat Samiti area) क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में भी उपचुनाव हुए जहां पूर्व पंचायत समिति सदस्य का कोरोना से निधन हो गया. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने संवेदना को देखते हुए उनके पुत्र रामजस गुर्जर को प्रत्याशी बनाया. चुनाव मैदान में आरएलपी से ओमप्रकाश, कांग्रेस से मदन लाल कुमावत और भाजपा से रामजस गुर्जर चुनाव मैदान में थे. जहां आरएलपी उम्मीदवार को 290, कांग्रेस उम्मीदवार को 1288 और भाजपा के उम्मीदवार को 2381 मत मिले. ऐसे में भाजपा के पंचायत समिति सदस्य रामजस गुर्जर 1 हजार 93 मतों से विजय हुए. यानी भीलवाड़ा जिले में एक पंचायत समिति सदस्य और एक जिला परिषद सदस्य के चुनाव में दोनों जगह भाजपा ने परचम लहराया है. ऐसे में दोनों उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय होने से भाजपा जिला संगठन व राजनेताओं में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Panchayat Raj Election Result 2021: चार जिलों के पंचायत चुनाव में सत्ताधारी दल के इन मंत्रियों-विधायकों की साख दांव पर

डूंगरपुर में भी भाजपा ने मारी बाजी :डूंगरपुर पंचायत समिति आसपुर के वार्ड 1 देवला से भाजपा के उदयलाल मीणा ने 86 वोट से पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Samiti Election 2021) का चुनाव जीत लिया है. भाजपा प्रत्याशी ने बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है. जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. पंचायत समिति सदस्य वार्ड 1 से दो दिन पहले हुए चुनाव की मतगणना आज गुरुवार को हुई. आसपुर एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा की मौजूदगी में मतगणना की गई. इसमें भाजपा के उदयलाल मीणा ने 86 वोट से जीत दर्ज कर ली है. भाजपा के उदयलाल को 966 वोट मिले, जबकि निर्दलीय कमलेश मीणा को 880 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के दिनेश 649 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. वहीं नोटा को 73 वोट पड़े.

यह भी पढ़ें - Panchayat Election in Kota 2021: जिला परिषद में भाजपा को 13, कांग्रेस को 10 पर जीत, पंचायत समितियों में भी BJP आगे

आसपुर देवला सीट पर इससे पहले बीटीपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी नरेश ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार चुनाव में भाजपा ने निर्दलीय बीटीपी प्रत्याशी से यह सीट छीन ली. यह जीत इसलिए भी बड़ा मायने रखती है कि आसपुर विधानसभा से भाजपा के गोपीचंद मीणा विधायक है. ऐसे में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में विधायक भी प्रचार में जुटे थे और उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी.

Last Updated : Dec 23, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details