भीलवाड़ा.जिले के शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष द्वारा हाल ही में आयोजित हुए पंचायती राज चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करना भारी पड़ गया है. इनको पद से मुक्त कर दिया है. वहीं भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद पर नए व्यक्ति को नियुक्त किया है. हाल ही में भीलवाड़ा जिले में पंचायत समिति सदस्य में जिला परिषद सदस्य के चुनाव संपन्न हुई, जहां भीलवाड़ा जिला प्रमुख के पद पर भाजपा की बरजी बाई भील जिला प्रमुख बनी और 14 पंचायत समितियों में दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रधान काबिज हुए.
वहीं भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव हुए, जिसमें शाहपुरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करना भारी पड़ गया है. जहां भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा जिला संगठन ने मंडल अध्यक्ष को पद से मुक्त कर दिया है. वहीं आज भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद पर बालू राम कुमावत को नियुक्त किया है.