भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव और जिले में निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आएंगे. यहां वह गंगापुर कस्बे में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसके बाद शहर में निकाय चुनाव को लेकर जनसंपर्क करेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 23 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा आएंगे और निकाय चुनाव को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विशेष चर्चा करेंगे. पुनिया पूनिया पहले सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर गंगापुर कस्बे में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहां से वह भीलवाड़ा पहुंचेंगे जहां निकाय चुनाव को लेकर उपनगरपुर से प्राइवेट बस स्टैंड तक जगह-जगह पर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत होगा.
पढ़ें:CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी, अध्यक्ष पद की दौड़ छोड़ साबित किया गांधी परिवार का भरोसा
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव एवं भीलवाड़ा जिले की नगर पालिका एवं भीलवाड़ा नगर परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा जिले में 23 जनवरी को आएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजसमंद से सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे.
वहां पर सहाड़ा विधानसभा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन स्वस्तिक वाटिका दोपहर 12:15 बजे संबोधित करेंगे और युवा मोर्चा की ओर से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी. प्रमुख जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बंगड़ी, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट के सानिध्य मे रहेगी.
पढ़ें:गहलोत सरकार ने धारा 144 की अवधि 1 महीने और बढ़ाई, 21 फरवरी तक रहेगी लागू
उसके बाद भीलवाड़ा पहुंचकर उपनगरपुर से बिलिया बापू नगर होते हुए पीएनटी चौराहा, गोस्वामी सर्कल, कुंभा सर्कल, परशुराम सर्कल होते हुए छोटी पुलिया शिवाजी गार्डन से प्राइवेट बस स्टैंड तक रूट चार्ट रहेगा. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, सांसद सुभाष बहेड़िया, नगर परिषद चुनाव प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, मुरलीधर जोशी सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहेंगे. उसके बाद पूनिया भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.