भीलवाड़ा.कुंभलगढ़ में भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक खत्म होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत भी किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पिछले 2 दिन से कुंभलगढ़ के पास एक निजी रिसोर्ट में भाजपा की चिंतन बैठक में शिरकत कर रहे थे. वहां से बुधवार जयपुर जाते वक्त भीलवाड़ा में अल्प समय के लिए रुके. जहां उन्होंने भीलवाड़ा शहर के तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण जी आशीर्वाद लिया. वहीं भीलवाड़ा पहुंचने पर सतीश पूनिया का भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित जिला संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत भी किया.