राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे भीलवाड़ा, आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर लिया आशीर्वाद - BJP News

कुंभलगढ़ में भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक खत्म होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भीलवाड़ा पहुंचे, जहां पूनिया ने तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है. वहीं प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का भीलवाड़ा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया.

Satish Poonia, Bhilwara news
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे भीलवाड़ा

By

Published : Sep 22, 2021, 8:39 PM IST

भीलवाड़ा.कुंभलगढ़ में भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक खत्म होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत भी किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पिछले 2 दिन से कुंभलगढ़ के पास एक निजी रिसोर्ट में भाजपा की चिंतन बैठक में शिरकत कर रहे थे. वहां से बुधवार जयपुर जाते वक्त भीलवाड़ा में अल्प समय के लिए रुके. जहां उन्होंने भीलवाड़ा शहर के तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण जी आशीर्वाद लिया. वहीं भीलवाड़ा पहुंचने पर सतीश पूनिया का भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित जिला संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत भी किया.

पढ़ें.अभेड़ा पार्क का Drone View : जल्द खुलेगा राजस्थान का सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क..देखिये विहंगम नजारा

जैन समाज के राष्ट्रीय संत आचार्य महाश्रमण जी का चातुर्मास भीलवाड़ा में चल रहा है. जहां कहीं दिग्गज राजनेता और उद्योगपति प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं. चातुर्मास की शुरुआत में तत्कालीन पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनोर भी आए थे. उसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन किए थे. इस दौरान पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details