राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने उपचुनाव को लेकर की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश - भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

भीलवाड़ा में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक ली. बैठक के दौरान अरूण सिंह ने तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता उप चुनाव मैदान में जुट जाए. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भाजपा का परचम देश में लहरा रहा है और उप चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराएगा.

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, bhilwara news
भीलवाड़ा में भाजपा प्रदेश प्रभारी ने की बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 7:22 PM IST

भीलवाड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में जिले के राजनेताओं ने प्रदेश प्रभारी को राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले के संगठनात्मक बैठक ली. बैठक में जिले के तमाम भाजपा संगठन के कार्यकर्ता व राजनेता मौजूद रहे .

भीलवाड़ा में भाजपा प्रदेश प्रभारी ने की बैठक

पढ़ें:SPECIAL : अलवर में गरीब के राशन पर डाका...3104 लोग बने थे फर्जी बीपीएल, इनमें सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शामिल

इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जिले के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. इसी प्रकार कार्यकर्ताओं को सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में काम करना है, जिससे वहां भाजपा का परचम लहरा सके. साथ ही जीत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मत की अपील करनी है. साथ ही जिले के तमाम विधायक व जनप्रतिनिधियों को भी कहा कि इस विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार हो जाए, क्योंकि प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के साथ सरकारी मशीनरी है. हमें इन सभी से मुकाबला करते हुए चुनाव मैदान में जाना है ओर जनता को भाजपा के प्रति विश्वास दिलवाना है. कार्यकर्ताओं व राजनेताओं की मेहनत के कारण ही सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव भाजपा का परचम लहराएगा.

पढ़ें:अजमेर: हादसों में कमी लाने के लिए सभी थानों में उपयोग की जाएगी IRAD एप्लिकेशन

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली , भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेरिया, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ,मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित जिले के बूथ लेवल के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details