भीलवाड़ा.शहर के नगर परिषद के सभापति के रूप में भाजपा के राकेश पाठक विजयी होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि शहर में अब विकास वार्ड पार्षद जनता तय करेगी. उसी आधार पर प्रत्येक वार्ड का समग्र विकास करवाया जाएगा. नगर निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति के रूप में भाजपा के राकेश पाठक विजयी हुए हैं. भीलवाड़ा शहर में नगर परिषद के कुल 70 वार्ड है, उनमें से राकेश पाठक को 45 और कांग्रेस के ओम नारायणीवाल को 25 मत मिले हैं. ऐसे में भाजपा के राकेश पाठक शहर के मुखिया बने.
मुखिया बनने के बाद राकेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर के अंदर प्रत्येक वार्ड में हम हमेशा जन सहभागिता से समग्र विकास करवाएंगे. साथ ही शहर के प्रत्येक वार्ड में जनता जो काम तय करेगी उसी आधार पर काम करवाया जाएगा. हम सभी को साथ लेकर समग्र विकास करवाएंगे. इस दौरान भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिस कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिला वह भी विजयी होने के बाद हमारी विचारधारा के साथ है और हमेशा साथ रहेंगे.