राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : नगर परिषद के नियमों के विरुद्ध टेंडर पास करने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, टेंडर निरस्त करने की मांग - टेंडर निरस्त करने की मांग

भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों ने नगर परिषद पर नियमों के विरुद्ध टेंडर पास करने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा है.

BJP protests in Bhilwara
नगर परिषद के नियमों के विरुद्ध टेंडर पास करने के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 23, 2020, 10:52 PM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आज भाजपा पदाधिकारियों ने नगर परिषद पर नियमों के विरुद्ध टेंडर पास करने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने नगर परिषद टेंडर को निरस्त करने की मांग की गई है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी है.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि नगर परिषद में जनवरी महीने के भीतर चुनाव होने प्रस्तावित है और हाल ही में नगर परिषद आयुक्त द्वारा टेंडर निकाल गए है. यह टेंडर ऑनलाइन ना निकालकर ऑफलाइन ही जारी किए गए हैं. इसके साथ ही यह टेंडर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में वोट बैंक की राजनीति के तहत निकाले गए हैं, जिसका हम विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री डोटासरा ने गिनाई विभाग की दो साल की उपलब्धियां...सुनिये क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी निविदाओं को तुरंत निरस्त करने की मांग करती है. वही लादू लाल तेली ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भीलवाड़ा में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी भीलवाड़ा नगर परिषद की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details