भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी आयोजित की, जहा जिले के समस्त राजनेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया उनकी जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश में मनाई जाती है देश हित में लिए गए कठोर निर्णय के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है सरदार वल्लभभाई पटेल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.