भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर शुक्रवार को जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने विधानसभा में मुद्दा उठाया (Crop compensation issue in Raj assembly) है. मीणा ने भीलवाड़ा जिले के गांवो के किसान की समस्या को सदन में सरकार के समक्ष रखते हुए अवगत कराया कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र सहित भीलवाड़ा जिले में अतिवृष्टि होने के कारण कृषकों के चेहरे मुरझा गए हैं. किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं.
विधायक मीणा ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार को अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कृषकों की फसलों में अतिवृष्टि के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है. इसलिए टीम का गठन करते हुए सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांकरा के कई ग्रामों में कृषकों के खेतों में पानी भरा हुआ है. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बरोदा के ग्राम लाल का खेड़ा में भी हालात विकट हैं. अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में कई कच्चे-पक्के मकान ढह गए हैं. मकानों का सर्वे कराकर पीड़ितों को मुआवजा राशि दी जाए.
भीलवाड़ा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा व गिरदावरी को लेकर BJP विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा - भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा
शुक्रवार को जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने उनके क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया. विधायक ने मांग की है कि किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करवा उन्हें मुआवजा दिया (demand of girdawari in Bhilwara) जाए. साथ ही क्षेत्र मेंं हुए अन्य नुकसान का सर्वे करा प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए.
भीलवाड़ा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा व गिरदावरी को लेकर BJP विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा
इसके अतिरिक्त विधायक मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धौड़ एवं नाथूण के ग्रामों के मध्य नेशनल हाइवे 148 डी के दोनों तरफ खेतों में पानी भर जाने के कारण किसानों को वर्षों से आर्थिक नुकसान हो रहा है. कृषकों की खड़ी फसल में वर्षों से खराबा होता आ रहा है. उन्होंने मांग की है कि इन समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाए.