राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक ने कलेक्टर से की मांग, जल्द गिरदावरी करवा किसानों को दें मुआवजा - भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल

भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी से मुलाकात की और किसानों के लिए मुआवजे की मांग (BJP MLA demands girdawari) की. उन्होंने कहा कि हाल ही हुई बारिश में किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि वे यह भी कहते हैं कि पिछली बार भी यहां गिरदावरी की गई थी, लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला. इस बार भी मुआवजे की उम्मीद कम ही है.

BJP MLA Gopal Khandelwal demands girdawari in Mandalgarh, met district collector
भाजपा विधायक ने कलेक्टर से की मांग, जल्द गिरदावरी करवा किसानों को दें मुआवजा

By

Published : Oct 12, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 11:40 PM IST

भीलवाड़ा.हाल ही में मानसून की विदाई के बाद जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 6 इंच के करीब बरसात हुई. बरसात से खरीफ की परिपक्व फसल में काफी नुकसान हुआ (Crops ruined in Bhilwara in rain) है. जिसको लेकर भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बुधवार को कलेक्टर से मुलाकात की और गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की.

हाल ही में जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई थी. इसके कारण खरीफ की फसलों में काफी नुकसान हुआ. खलियानों में पड़ी खरीफ की पकी हुई फसल खराब हो गई. इसे लेकर भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी से मुलाकात कर क्षेत्र में तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की. विधायक का कहना है कि सरकार जल्द गिरदावरी करवाए.

भाजपा विधायक ने गिरदावरी की मांग कर लगाए आरोप

पढ़ें:बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी शुरू

पूर्व में भी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रबी की फसल के समय गिरदावरी करवाई थी. तब गिरदावरी होने के बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं मिला. वर्तमान में किसानों से 'राम तो रूठ गया' है, लेकिन अगर राज आंखें खोले तो किसानों को संबल मिलेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के तमाम जिला कलेक्टर को गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भी जिले में गिरदावरी करवाने के लिए निर्देश दे रखे हैं.

पढ़ें:भीलवाड़ा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा व गिरदावरी को लेकर BJP विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार कुछ नहीं करेगी. अगर सरकार किसानों के हित के बारे में सोचें तो निश्चित रूप से मुवावजा देना चाहिए. साथ ही विधायक खंडेलवाल ने कहा की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गत वर्ष भी रबी की फसल के समय भी अतिवृष्टि से फसलों में काफी खराब हुआ था. उस समय भी सरकार के निर्देश पर गिरदावरी हुई थी, लेकिन आज तक किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2022, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details