भीलवाड़ा.विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी हैं, लेकिन भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा ने अनूठी पहल की है. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में घर-घर पौधे वितरण किए जा रहे हैं.
प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर भीलवाड़ा महिला मोर्चा भाजपा संगठन सेवा कार्य में जुट गया है. जहां कोरोना जैसी महामारी के समय ऑक्सीजन की कमी के महत्व को समझते हुए लोगों को घर-घर पौधे वितरण किए जा रहे हैं.
पढ़ें-SPECIAL : राजस्थान की जेलों से रिहा होंगे 95 कैदी...हाई पावर कमेटी करेगी फैसला, SC के आदेश के पर अमल
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने कहा कि सेवा ही संगठन है के तहत महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के निर्देशानुसार ऑक्सीजन की कमी समझते हुए भविष्य में प्राकृतिक क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे इसलिए पौधे वितरण किए जा रहे हैं. हम सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले पीपल, नीम के पौधे ही वितरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति से आह्वान करते हैं कि हर व्यक्ति को एक एक पौधा लगाना चाहिए.