राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेता चढ़ा मोबाइल टावर पर..क्षेत्र की समस्याओं से है आहत, उतारने के लिए मशक्कत जारी - Bhilwara Dheeraj Gurjar

भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व पार्षद और भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल दोपहर 2 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गए. देखते ही देखते वहां मजमा लग गया. भाजपा पदाधिकारी और प्रशासन के अधिकारी उन्हें उतर आने की अपील कर रहे हैं. फिलहाल वे टावर पर ही हैं.

मोबाइल टावर पर बीजेपी नेता
मोबाइल टावर पर बीजेपी नेता

By

Published : Sep 22, 2021, 3:17 PM IST

भीलवाड़ा. मोबाइल टावर पर चढ़ने की वारदातें अब आम हो चली हैं. कभी कोई मानसिक रोगी टावर पर चढ़ जाता है, कोई बीवी के मायके से नहीं लौटने से आहत होकर टावर का रुख करता है, तो कोई अपनी किसी मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ जाता है. लेकिन जहाजपुर कस्बे में नगर भाजपा के नेताजी ही टावर पर चढ़ गए. फिलहाल पूर्व पार्षद और भाजपा के मंडल अध्यक्ष भैरूलाल टावर पर चढ़े बैठे हैं.

जहाजपुर कस्बे में जनहित के मुद्दों को नहीं सुलझाने से नाराज भैरूलाल ने विरोध का यह तरीका अपनाया. उनके टावर पर चढ़ने की सूचना मिली तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. तत्काल टावर के नीचे भाजपा पदाधिकारी और प्रशासन के अधिकारी जुट गए. भैरूलाल को समझाने के प्रयास किये जा रहे हैं. दोपहर 2 बजे से वे टावर पर ही हैं.

पढ़ें- चिंतन शिविर समापन : मंथन से निकले अमृत से भाजपा को फायदा, विष कांग्रेस के खाते में - सतीश पूनिया

भैरूलाल को टावर पर चढ़ता देख आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना जहाजपुर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस को दी. सूचना मिलते सभी मौके पर पहुंच गए, जहाजपुर मंडल से भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

विरोध के पीछे सियासी समीकरण

जहाजपुर नगरपालिका कांग्रेस के दिग्गज राजनेता धीरज गुर्जर की विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है. वर्तमान में यहां से विधायक भाजपा के गोपीचंद मीणा हैं. इस लिहाज से यह इलाका भाजपा-कांग्रेस की प्रतिस्पर्धा का केंद्र बना हुआ है. आरोप है कि कांग्रेस सरकार इलाके के विकास कार्य अटका रही है. इसी से नाराज भाजपाा नेता टावर पर चढ़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details