राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा चुनाव प्रभारी सीपी जोशी ने ली बैठक - भाजपा सांसद सीपी जोशी

भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाए, जिससे यहां भाजपा का परचम लहरा सके.

Bhilwara News, सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव, भाजपा की बैठक
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा की बैठक

By

Published : Jan 14, 2021, 8:13 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर हमीरगढ़ मंडल, कारोई मंडल और गंगापुर ग्रामीण मंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और चितौड़गढ सांसद सीपी जोशी, उप चुनाव प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा प्रदेश मंत्री उप चुनाव प्रबंधन प्रभारी और हरिहर पारीक उप चुनाव बूथ मैनजमेंट प्रभारी ने ली.

पढ़ें:स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष

बैठक में सीपी जोशी ने बूथ मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही कार्यकताओं से आह्वान किया कि अभी से ही सहाड़ा उप चुनाव की तैयारी में पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यकर्ता लग जाए, जिससे इस सीट को कांग्रेस से छीन सकें. साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर सभी एकजुट रहे, जिससे भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा सके. वहीं, पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाए, उसका साथ देना चाहिए.

पढ़ें:राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस बैठक में पूर्व मंत्री रतन लाल जाट, पूर्व विधायक बालू राम चौधरी, भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्यी रूपलाल जाट, विधानसभा प्रभारी जिला मंत्री नन्द लाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष नाथू गाडरी, जिला मंत्री शंकर जाट, मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह, शम्भू गुर्जर ,तखत सिंह ,जगदीश काबरा, सांवर नाथ योगी,बालकिशन गुर्जर, रेखा परिहार और मेघ सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details