राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग, कलेक्टर से प्रत्याशियों को सुरक्षा दिलाने के लिए साैंपा ज्ञापन - भीलवाड़ा में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पंचायती राज चुनाव निष्पक्ष आयोजन करवाने और प्रत्याशियों को सुरक्षा देने की मांग की है.

BJP submitted memo in Bhilwara, भीलवाड़ा में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 13, 2020, 11:56 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव का निष्पक्ष आयोजन करवाने और प्रत्याशियों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा हमारे प्रत्याशियों को डराया जा रहा है. हमारी मांग है कि निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाने को लेकर प्रत्याशियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.

जिले में पंचायत चुनाव निष्पक्षता से कराने और भाजपा उम्मीदवारों को सुरक्षा दिलाए जाने के बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने ज्ञापन सौंपते हुए जिला कलेक्टर से कहा कि जिले में कई स्थानों पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा झूठी शिकायतें और भाजपा प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन के साथ प्रस्तुत दस्तावेज गायब करवाए जाकर नामाकंन खारिज करने के प्रयास किए गए हैं.

जानकारी भाजपा उम्मीदवारों को मिलने पर अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रखने के बावजूद अधिकारियों ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में आकर सही फैसला लेने में देरी की है. जिससे स्पष्ट है कि अधिकारी सत्ताधारी पार्टी के दबाव में होकर निष्पक्षता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष होकर चुनाव कराए, निष्पक्षता केवल कागजों में नहीं जमीनी हकीकत पर नजर भी आनी चाहिए.

भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि सताधारी पार्टी के दबाव में आकर जिले में कई भाजपा के अधिकृत घोषित उम्मीदवारों को डरा-धमका कर जबरन नामाकंन करवाए गए हैं, वहीं अभी भी कई प्रत्याशियों को रिटायर्ड कराने के लिए गुंडागर्दी, दादागीरी और धनबल का सहारा लेकर कांग्रेस के नेता सता का दुरुपयोग कर रहे हैं.

भाजपा हमेशा स्वच्छ लोकतंत्र में विश्वास करती हैं. भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ यदि किसी प्रकार की घटना और दुघर्टना घटित होती है, तो उसके लिए कांग्रेस के नेताओं के साथ प्रशासन भी जिम्मेदार होगा. भारतीय जनता पार्टी को मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा.

पढे़ंःजयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते PHED का एक्सईएन ट्रैप

साथ ही भाजपा ने मांग की है कि जिले में पंचायत चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों को सुरक्षा दिलाई जाए और उनके साथ धनबल के आधार पर गुंडागर्दी पूर्वक चुनाव को प्रभावित करने वालो के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई हो. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, डॉ. राजा साद वैष्णव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम नाथ योगी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details