भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव का निष्पक्ष आयोजन करवाने और प्रत्याशियों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा हमारे प्रत्याशियों को डराया जा रहा है. हमारी मांग है कि निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाने को लेकर प्रत्याशियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.
जिले में पंचायत चुनाव निष्पक्षता से कराने और भाजपा उम्मीदवारों को सुरक्षा दिलाए जाने के बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने ज्ञापन सौंपते हुए जिला कलेक्टर से कहा कि जिले में कई स्थानों पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा झूठी शिकायतें और भाजपा प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन के साथ प्रस्तुत दस्तावेज गायब करवाए जाकर नामाकंन खारिज करने के प्रयास किए गए हैं.
जानकारी भाजपा उम्मीदवारों को मिलने पर अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रखने के बावजूद अधिकारियों ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में आकर सही फैसला लेने में देरी की है. जिससे स्पष्ट है कि अधिकारी सत्ताधारी पार्टी के दबाव में होकर निष्पक्षता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष होकर चुनाव कराए, निष्पक्षता केवल कागजों में नहीं जमीनी हकीकत पर नजर भी आनी चाहिए.