भीलवाड़ा. जिले के कोटडी पंचायत समिति क्षेत्र के बोरडा ग्राम पंचायत के सरपंच देवी लाल बेरवा के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच और उनके समर्थकों किए हमले की भारतीय जनता पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोटडी और पारोली थाना प्रभारी पर लगाया आरोप बता दें कि हमले के विरोध में 4 दिन पहले भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में बीजेपी ने कोटडी उपखंड कार्यालय के बाद धरना दिया था, जिसके बाद सभी ने जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से मिलकर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसपर पुलिस अधीक्षक ने 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.
पढ़ेंः पाली : हादसों का दिन रहा शुक्रवार, 3 की मौत और 6 घायल
जहां इस बात को शुक्रवार को 72 घंटे गुजर गए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिस पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटडी पंचायत समिति क्षेत्र के बोरडा गांव है. वहां पूर्व सरपंच और उनके समर्थकों ने वर्तमान निर्वाचित सरपंच पर हमला कर दिया था.
पढ़ें- भीलवाड़ा : नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुये बताया कि देवी लाल बेरवा ने पहले ही शंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी थी और घटना के दौरान भी जानकारी दी थी. लेकिन, थाना प्रभारी वहां नहीं पहुंची. जहां पारोली और कोटडी के थानाधिकारी सत्ता के दबाव में काम कर रहे हैं. साथ ही अपराधियों से मिलकर भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि सरपंच के हमलावर को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही दोनों थानाधिकारी कोटडी और पारोली थाना अधिकारी को निलंबित किया जाए. पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो जिला मुख्यालय पर भाजपा के राजनेता उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे. वहीं विधानसभा बजट में जहां हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा यह मुद्दा विधानसभा और लोकसभा में भी उठाया जाएगा.