भीलवाड़ा. जिले के गुरला के पास स्थित रणजीत सागर तालाब में वन विभाग और जलधारा विकास संस्थान के सहयोग से पक्षी गणना प्रारंभ हुई. इस दौरान 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षी पाए गए. इनकी कुल संख्या 4500 से अधिक रही. गणना के दौरान नार्दन शोवलर, लिटिल रिस्टेड ग्रीब, का मन कूट, पेलिकन, किंगफिशर, वाईट थ्रोटेड किंगफिशर, इंडियन रोलर, कामन मैना, शैलो, पिंनटेल, कोब डक सहित मनमोहन प्रजाति के पक्षी मिले.
तालाब पर दुर्लभ लिटिल कस्टर्ड का प्रजनन स्थल भी चयनित हुआ. पहले केवल यह उदयपुर के मेनार में ही पाया गया था. गुरला के पहाड़ों में नाइट जार देखा गया, जिसे छक्का कहते हैं. ग्रामीण इसे लेकर काफी उत्साह है.