राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में स्टूडेंट्स ने सीखे पर्यावरण संरक्षण और बायो एंजाइम बनाने के गुर - बायो एंजाइम बनाना

भीलवाड़ा शहर में उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को बायो एंजामइम बनाने की विधि सिखाई गई. साथ ही जलधारा विकास संस्थान की ओर आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों को 40 प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए.

bhilwara news, भीलवाड़ा खबर

By

Published : Aug 3, 2019, 9:33 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के सेठ मु. मा. रा. आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई. जिसका आयोजन जलधारा विकास संस्थान की ओर से किया गया. इस कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण और बायो एंजाइम के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई.

छात्राओं ने सीखे बायो एंजाइम बनाने के गुर

कार्यशाला में जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश नहवाल ने भीलवाड़ा शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्राओं का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बायो एंजाइम के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है. नहवाल ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य भीलवाड़ा की छात्राओं को बायो एंजाइम के लाभ से अवगत कराना था. बायो एंजाइम से ना केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि घरों में सफाई के काम में भी लिया जा सकता है. यदि इसे नालियों में डाला जाए तो यह शहर की गंदगी को साफ कर सकता है. इस दौरान छात्राओं को पौधे रोपित करने के लिए वितरित किए गए.

यह भी पढ़ें: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 33 जिलों में बनाए जाएंगे 40 RACE सेंटर

वहीं विद्यालय की छात्रा पूनम सोनी और चंचल सिंह ने बताया कि वे बायो एंजाइम के प्रयोग और पर्यावरण संरक्षण का हरसंभव प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में उन्हें 40 तरह के पौधों की प्रजातियों के बारे में भी बताया गया है, जो पर्यावरण के स्वच्छ बनाने में सहायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details