भीलवाड़ा. शहर के सेठ मु. मा. रा. आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई. जिसका आयोजन जलधारा विकास संस्थान की ओर से किया गया. इस कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण और बायो एंजाइम के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई.
कार्यशाला में जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश नहवाल ने भीलवाड़ा शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्राओं का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बायो एंजाइम के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है. नहवाल ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य भीलवाड़ा की छात्राओं को बायो एंजाइम के लाभ से अवगत कराना था. बायो एंजाइम से ना केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि घरों में सफाई के काम में भी लिया जा सकता है. यदि इसे नालियों में डाला जाए तो यह शहर की गंदगी को साफ कर सकता है. इस दौरान छात्राओं को पौधे रोपित करने के लिए वितरित किए गए.